सेन्ट्रल जेल के गार्ड को नगदी, मोबाइल लूटकर घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ के गार्ड अशोक मिश्रा को धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया गया|

पड़ोसी जिला हरदोई थाना अरवल के ग्राम सरेसर निवासी होम गार्ड अशोक मिश्रा साइकिल से सेन्ट्रल जेल में ड्यूटी करने जा रहा था| रास्ते में ग्राम सरह के शांति स्वरुप अग्निहोत्री ने उसे रोक लिया और कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल कर दिया|

अशोक को उसके दोस्त होमगार्ड लाल बहादुर ने बचाया| अशोक ने बताया कि उससे रुपये व मोबाइल फोन लूटा गया विरोध करने पर हमला किया गया| पुलिस ने अशोक की सूचना दर्जकर उसका लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|  पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया|