मैनपुरी:लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव ने नामांकन किया। नामांकन करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बारे में कहा कि समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलेगा।
मुलायम सिंह यादव आज अपने नामांकन के बाद बहुजन समाज पार्टी का नाम लेने से बचते दिखे। जब उनसे पूछा गया कि किसको बहुमत मिलेगा तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलेगा। बहुजन समाज पार्टी के बारे में पूछने पर शांत रहे। बसपा के साथ गठबंधन की रैली के बारे में कहा कि इस बारे में तो सिर्फ अखिलेश ही बता सकते हैं। उनको इस बारे में अधिक पता हैं। मैं तो यहां से लोकसभा का प्रत्याशी हूं। मुलायम सिंह यादव आज नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा पर कुछ भी बोलने से बचते रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। अब तो देश के प्रधानमंत्री का फैसला लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा। मैं तो एक बार फिर मैनपुरी से मैदान में हूं। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि इस मामले में तो हम चुनाव के बाद निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो मैनपुरी से लोकसभा का प्रत्याशी हूं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को कितनी सीट मिलने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सपा का बहुमत आएगा। बसपा को बहुमत मिलने के बारे में वह पहले हिचके फिर कहा सपा का बहुमत आएगा। बसपा से गठबंधन और 19 अप्रैल की होने वाली सपा-बसपा की रैली पर कहा कि इसका जवाब अखिलेश देंगे।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नामांकन के समय मैनपुरी कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और सांसद तेजप्रताप यादव व धर्मेंद्र यादव भी साथ थे।मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ इटावा से पार्टी के रथ में सवार होकर मैनपुरी के लिए निकले। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जोशीले नारों के बीच मुलायम सिंह यादव पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भतीजे सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप सिंह यादव, अनुराग यादव, पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, नाती अर्जुन व नातिन टीना के साथ इटावा से रवाना हुए। इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने रथ के अंदर से कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।