5 मार्च: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

बदचलन महिला पर संदिग्ध परिस्थितयों में हमला

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर के ग्राम कुम्हारौर निवासी महिपाल सिंह की पत्नी निर्मला देवी को बेटी रात संदिग्ध परिस्थितयों में हमला कर दिया| महिला को राजेपुर पीएचसी से रिफर कराकर लोहिया अस्पताल ले जाया गया|

महिला ने बताया कि वह बीती रात ९ बजे मकान के पड़ोस में ही शौंच करने गई थी तभी गाँव के ही ४ बदमाशों ने हमला कर दिया| महिला ने हमलावरों के नाम व हमले का कारण नहीं बताया| थाना पुलिस ने बताया कि महिला चरित्रहीन है वह हमलावरों के नाम नहीं बता रही है| उसने रंजिश के कारण निर्दोष ग्रामीण के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है|

धंधे को लेकर मारपीट करने वाले भाई भतीजे धरे गए

फर्रुखाबाद: धंधे को लेकर मारपीट करने वाले भाई, भतीजों को कोतवाली पुलिस पकड़ ले गयी|

नगर के मोहल्ला नाला मछरट्टा निवासी राजीव गुप्ता व उनके छोटे भाई संजीव की अलग-अलग मिठाई की दुकाने हैं| धंधे को लेकर उनके बीच जबर्दस्त रंजिश चली आ राही थी| आज रात राजीव व उनके बेटे बंटी व संजीव व उनके बेटे प्रभाकर में जमकर मारपीट हुयी दोनों पक्ष एक दुसरे को मार डालने के लिए आमादा थे|

हत्यारोपी हरदोई से गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी मदन मोहन दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया| मदन मोहन १८ अप्रैल को हुए नगर के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा में मकान मालिक के भांजे ज्ञान दीप मिश्रा उर्फ़ भल्लू के हत्याकांड में फरार थे|

मदन मोहन बेटे आलोक दीक्षित सहित मकान पर कब्जा किये थे| पुलिस उन्हें हरदोई से पकड़ लाई|

डाक्टर के बेटे ने रिक्सा चालक को घायल किया

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला तकिया नसरत शाह निवासी रिक्सा चालक अनवार को घायल कर दिया गया है| बहादुरगंज तराई निवासी डॉ दयाराम के बेटे पियूष ने अनवार से रिक्से पर बिठाने को कहा मना कर दिए जाने पर पियूष ने रिक्से में ब्रेक लगा दी|

रिक्सा पलट जाने से अनवार के पैर की हड्डी टूट गयी पुलसी ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

घायल मासूम ने दम तोड़ा
फर्रुखाबाद: दुर्घटना में शिवानी की उपचार के दौरान बीती रात मिशन अस्पताल में मौत हो गई|

शिवानी एटा थाना जयथरा के ग्राम भलोल निवासी मुनेन्द्र सिंह यादव की ५ वर्षीय पुत्री थी| वह १ मार्च को थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढिया ननिहाल में गई थी वहाँ बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी| उसे कायमगंज से रिफर कराकर मिशन अस्पताल ले जाया गया था| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

पुलिस ने शराब में २ दबोचे

फर्रुखाबाद: कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने अन्गूरीबाग के शिवमंगल उर्फ़ भंडारी नाई तथा थाना मऊदरवाजा पुलिस ने बाबरपुर के सेक्यूरिटी गार्ड जयचंद को ५,५ लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया|