फर्रुखाबाद: बिजली न मिलने से गुस्साए आलू आढतियों ने आज सातनपुर मंडी में आलू का कारोबार ठप कर दिया और मंडी सचिव के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली|
सपा नेता एवं आलू आधैती एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय गंगवार सन्नू ने प्रातः ११ बजे मंडी गेट का फाटक बंद करवा दिया| जिससे मंडी के दोनों ओर आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली की कतारें लग गयीं और खाली ट्रैक्टर मंडी से न निकल पाने के कारण किसान परेशान हो गए| मंडी में आलू की खरीद फरोख्त बंद हो गई|
आढतियों को जब पता चला कि मंडी सचिव यहाँ मौजूद नहीं है तो उनका गुस्सा और अधिक बढ़ गया| सन्नू गंगवार ने आरोप लगाया कि मंडी सचिव केवल नगद टैक्स बसूलते हैं चेक भी नहीं लेते| सुबिधाओं की तो बात छोडों कभी आढतियों से नहीं मिलते यही हाल मंडी प्रशासक नगर मजिस्ट्रेट का है उन्हें कभी भी मंडी तक देखने नहीं आये|
श्री गंगवार ने आरोप लगाया कि मंडी सचिव की सांठ-गाँठ से अनेकों लोग अवैध तरीके से आलू का कारोबार कर रहे हैं| जब सन्नू से ऐसे कारोबारियों के नाम पूंछे गए तो वह खामोश हो गए|
आढती सूरज मिश्रा, महावीर राजपूत ने आरोप लगाया कि इस बार मंडी में गार्ड नहेने लगाए गए जिसके कारण दिनभर जाम लगा रहता तथा आवारा जानवरों की भरमार है, हैंड पम्प खराब हैं, टार्च व ट्रैक्टर की रोशनी में आलू की तुलाई की जाती है, अँधेरे में आलू के पैकेट गायब कर लिए जाते हैं|
आढतियों ने आरोप लगाया कि मंडी का दूसरा गेट न खोले जाने से जाम की समस्या बनी रहती है| फुटकर दो,चार बोरे आलू ले जाने बालों से अवैध बसूली करने के कारण कर्मचारी दूसरे गेट को बंद रखते हैं|
आढतियों ने फोन से बातकर सचिव से मांग की कि अब शाम होते ही जनरेटर चलाया और जनरेटर से उनको भी कनेक्शन दिया जाए ताकि वह रोशनी में कंप्यूटर चलाकर कारोबार कर सकें| सचिव ने आढतियों को भरोषा दिलाया गया कि सोमवार तक बिजली का कनेक्शन जुड जाएगा|