फर्रुखाबाद:लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने कार्यक्रमों की संख्या बढ़ा दी है| इन्ही कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी अपनी मन की बात जनता के दिल तक पंहुचाने में लग गयी है| बीजेपी ने विपक्ष पर आरोप लगाया की विपक्ष बिना किसी एजेंडे के चुनाव लड़ने के लिए मैदान में खड़ा है|
बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में भाजपा के विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया|सभा में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मोदी को रोकने के लिए सारे दल एक मंच पर आ रहे हैं और यह वह दल हैं जो कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे|एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया करते थे|
पीएम मोदी की कार्यशैली से यह भयभीत हो गए और एक मंच पर आकर देश में हो रहे विकास को रोकना चाहते हैं| इन विपक्षी दलों के पास ना कोई एजेंडा है ना ही कोई नीति है बिना किसी एजेंडे के साथ जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं|
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत,सांसद मुकेश राजपूत,विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर,मेजर सुनील दत्त,अमर सिंह खटिक,सुशील शाक्य,लोकसभा प्रभारी बनवारी लाल दोहरे,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये| संचालन शैलेन्द्र सिंह राठौर ने संचालन किया|
प्रांशु दत्त द्विवेदी,,विमल कटियार,ममता सक्सेना,विजय गुप्ता,शिवांग रस्तोगी आदि रहे|