फर्रुखाबाद:सुबह तड़के टहलने जा रही महिला की सड़क किनारे रखे खुले ट्रांसफार्मर के तारों की चपेट में आने से करंट से मौत हो गयी|आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया|
जनपद हरदोई के हरपालपुर कित्तियापुर निवासी प्रदीप द्विवेदी वर्तमान में शहर कोतवाली क्षेत्र के शान्तिनगर पजाबा में रह रहे है| वह वर्तमान में पुलवामा में सेना में तैनात है| शांतिनगर मकान में उनकी पत्नी 38 वर्षीय शबनम द्विवेदी अपने 16 वर्षीय पुत्र सचिन और 18 वर्षीय आदित्य के साथ रह रही है|
शबनम सुबह तकरीबन चार बजे टहलने के लिए जा रही थी| तभी सड़क किनारे लगे खुले ट्रांसफार्मर के विधुत तारों की चपेट में आने से करंट से गम्भीर हो गयी| परिजन उसे तत्काल फतेहगढ़ स्थित सेना के अस्पताल लेकर पंहुचे जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया|विधुत विभाग की लापरवाही के चलते परिजनों ने पहले मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर उसके बाद कादरी गेट तिराहे पर जाम लगा दिया|पुलिस की परिजनों ने तीखी नोकझोंक हो गयी|
सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रदीप कुमार,सीओ सिटी रामलखन सरोज,कोतवाल रवि श्रीवास्तव आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| तहसीलदार ने विधुत विभाग से मुआबजा दिलाने,ट्रांसफार्मर में लोहे का जाल लगाने और मुकदमा लिखने का आश्वासन दिय| जिसके बाद जाम खोला गया| मोहल्ले के देवेश वाजपेयी,रामवीर शुक्ला,प्रमोद वाजपेयी,आशाराम सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने विधुत विभाग के खिलाफ तहरीर दी|