फर्रुखाबाद:जिले में बुधवार को 1761 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। होली के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं होली और उससे अगले दिन पर्व को शांतिपूूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भी तैयारी पूरी करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने होलिका दहन के समय जिले में थाना प्रभारियों समेत पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि डीजीपी के निर्देशों के अनुसार नई जगहों पर होलिका नहीं लगाई जाएगी|एसपी ने कहा कि होली पर शांतिभंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के आंकड़ों पर यदि नजर डाले तो फर्रुखाबाद में 137,अमृतपुर में 101,थाना मऊदरवाजा 148,राजेपुर 126 सहित पूरे जनपद में कुल 1761 स्थानां पर होलिका दहन किया जायेगा|
आपकी सेहत की सुरक्षा स्वयं पर
एसपी डॉ० अनिल कुमार ने लोगों से कहा कि अपनी सेहत की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आप स्वयं पर है। इसके साथ खिलवाड़ न करे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार न करे, संदिग्ध शराब का सेवन न करे और शराब का अत्याधिक सेवन न करें, क्योंकि ये तीनों जानलेवा हो सकती है।