फर्रुखाबाद:बीते काफी लम्बे समय से दिल्ली के दुकानदार के उधार का पैसा ना लौटाने में कोर्ट ने आशीर्वाद क्लाथ स्टोर में कुर्की के आदेश जारी कर दिए है| जिससे जल्द कुर्की की कार्यवाही होगी|
नगर के नेहरु रोड पर राजेन्द्र कुमार टंडन की आशीर्वाद क्लाथ स्टोर के नाम से कपड़ो की दुकान है|दिल्ली के चांदनी चौक के कपड़ा कारोबारी विनोद कुमार जैन का कहना है कि राजेन्द्र टंडन ने उनकी दुकान से 101619 रुपये का कपड़ा उधार लिया था| जिसके बाद कपड़ा तो ले गये लेकिन उनका रुपया नही लौटाया|
विनोद जैन ने दिल्ली में ही अधिकरण में रकम बसूली का दावा दायर किया|इसके बाद अधिकरण ने डिक्री के आदेश किये| इसके बाद मामला फतेहगढ़ न्यायालय आ गया| फतेहगढ़ एडीजे हर्ष बर्धन ने आशीर्वाद क्लाथ स्टोर को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिया| आशीर्वाद दीप संस्था के निमिष टंडन के पिता राजेन्द्र कुमार टंडन का है| इस मामले में पैरवी अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने की|