फर्रुखाबाद:(कमालगंज)होली के त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नमूने लेनें गयी टीम के साथ व्यापारी ने प्रतिबंधित खाद्य सामग्री मिलने के बाद हंगामा कर दिया|विवाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गयी|पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी विवेक गुप्ता की थाने के निकट परचून की दुकान है| जिस पर जिला अभिहितअधिकारी सतीश चन्द्र खाद्य सुरक्षा की टीम के साथ नमूना लेनें गये|जिसके बाद टीम को विवेक की दुकान से लगभग एक बैन प्रतिबंधित होली पर बिक्री करने के लिए लायी गयी रंगीन कचरी आदि मिली| टीम ने जैसे ही नमूना लेनें का प्रयास किया तो दुकानदार ने हंगामा शुरू कर दिया और अपनी दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया|
जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी|सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| जिसके बाद पूरी टीम कार्यवाही के लिए थाने आ गयी| कार्यवाही की भनक लगते ही व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता व विजय गुप्ता आदि तकरीबन आधा सैकड़ा व्यापरियों के साथ बाजार बंद कर थाने आ धमके|काफी देर हुए विवाद के बाद टीम वापस चली गयी|खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार, आशीष वर्मा आदि रहे|
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया की व्यापारी की दुकान पर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित खाद्य सामिग्री मिली थी| जिसका उन्होंने नमूना भरने नही दिया| उसको पहले की नष्ट करा दिया|उनके खिलाफ खाद्य अधिनियम के हिसाब से कार्यवाही की जायेगी|
आधा दर्जन दुकानों पर लिए गये नमूने
बन्थल शाहपुर में इब्राहिम पुत्र रहमतुल्ला की दुकान से नमकीन, जहानगंज निवासी रोहित कटियार से की दुकान से घी,खुदागंज से नसीम पुत्र मुस्तकीम की दूकान से सरसों का तेल, बन्थल शाहपुर निवासी आलम पुत्र अल्लादीन की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना,खुदागंज निवासी अरविन्द पुत्र प्रकाश का रंगीन कचरी का नमूना,जहानगंज में राकेश कटियार की दुकान से बेसन का नमूना लिया गया|