फर्रुखाबाद: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के द्वारा आयोजित किये गये कार्यकम में कुल 1683 दिव्यांगो को विभिन्य उपकरण प्रदान किये गये|
इटावा बरेली हाई पर स्थित मेडिकल कालेज में आयोजित सामाजिक आधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा किया गया| जिसमे कुल 3570 दिव्यांगो को विभिन्य सहायक उपकरण वितरित किये जाने है| जिसमे कुल 1683 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गये|जिसमे मोटर ट्राईसाइकिल,ट्राई साइकिल,फोल्डिंग व्हील चेयर,सीपी चेयर,ब्रेल केन,बैसाखी, रोलेटर,कान की मशीन, एमएसआईडी किट,स्मार्ट केन,ब्रेल किट आदि उपकरणों का वितरण किया गया|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर दिव्यांगो का उपकरण से अभिषेक किया गया है| जब से देश व प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है तब से जिले का विकास तेजी से हप रहा है|सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पिछली सरकार केबल कागजों में ही दिव्यांगों को उपकरण वितरित होते थे| लेकिन जब से बीजेपी सरकार बनी तब से दिव्यांगो के उपकरण में पूरी पारदर्शिता रहती है| उन्होंने सपा और कांग्रेस पर भी तीखे हमले किये|
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार व शैलेन्द्र सिंह राठौर,सांसद प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज,नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,विमल कटियार आदि रहे|