बार कौंसिल के फैसले के खिलाफ न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: बार कौंसिल के द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष,महासचिव सहित पांच लोगों को 10 वर्षों तक डिबार घोषित करने के खिलाफ अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे| उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया है|
बीते 23 फरवरी को अबैधानिक तरीके से फतेहगढ़ बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न करने के आरोप में बार कौंसिल यूपी ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व महासचिव संजीब पारिया,अनुशासन समिति के सदस्य डॉ0 अनुपम दुबे,दीपक द्विवेदी,शिवप्रताप चीनू के बिधि व्यवसाय पर 10 वर्षों के लिए बैन लगा दिया था| जिसके बाद सोमबार को अधिवक्ता फैसले के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे|
बार के संयुक्त सचिव राजेन्द्र यादव ने बताया कि अधिवक्ता मनोज कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में न्यायिक कार्य से विरत रहे| जिसकी सूचना जिलाधिकारी व जिला जज को भी जिला बार एसोसिएशन की तरफ से दी गयी|