फर्रुखाबाद:गुरुवार को बूथ और यूथ का चुनावी महायुद्ध जीतने की भाजपा ने रणनीति तय की| जिसके चलते पार्टी ने कमल ज्योति व पहला वोट मोदी अभियान के तहत बीजेपी युवाओं को लुभाने के प्रयास में है| नगर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया|जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र राजपूत ने कहा कि 26 फरवरी को कमल ज्योति अभियान के तहत कार्यकताओं को प्रत्येक बूथ पर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभर्थियों से भेट कर पार्टी की कमल ज्योति को जलाना होगा|28 फरवरी को को पीएम मोदी प्रत्येक जिले में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों से मन की बात करेंगे| इसके साथ ही बताया गया की 2 मार्च को विजय संकल्प बाइक रैली का विधान सभा स्तर पर आयोजित होगी| जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने कहा कि 26 फरवरी से 2 मार्च तक समस्त कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी-अपनी भागीदारी करें| उन्होंने प्रचार अभियान रथ को भी रवाना किया| इस दौरान जिलामहामंत्री संदीप शाक्य,प्रदीप सक्सेना,शैलेन्द्र सिंह राठौर,रुपेश गुप्ता,सुनील चक,मयंक बुंदेला,पियूष त्रिपाठी,शिवांग रस्तोगी,शिवम दुबे आदि रहे|