फर्रुखाबाद: मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता में गाँव-गाँव व घर घर शौचालय बनाया जाना था| जिसे पूरा गाँव,पूरा कस्बा,पूरा जिला और पूरा देश खुले में शौच मुक्त हो सके| लेकिन मोदी के सपनों के शौचालयों को बनाये जाने में जमकर फर्जीबाड़ा किया जा रहा है| इसी तरह के एक गाँव के दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी से भेट कर उनसे प्रधान द्वारा शौचालयों के निर्माण ने जमकर बंदरबाँट करने की शिकायत की गयी| वही आरोप यह भी है की प्रधान ने पुराने शौचालयों की पुताई कराकर उनका बजट डकार लिया गया| जिलाधिकारी ने जाँच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया था|विकास खंड कमालगंज के नगला अनूप कमालपुर के दर्जनों महिलाओं और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव की महिलायें खुले में शौच जाने को मजबूर है| प्रधान द्वारा जो शौचालय बनवाये गये है उनमे मानक के अनुसार काम नही हुआ है| इसके साथ ही कुछ पुराने शौचालयों को प्रधान ने पुताई कराकर नया बजट साफ़ कर दिया| ग्रामीणों ने मोनिका रानी से भेट कर उनसे शिकायत की| डीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया| इस दौरान रीमा देवी,मुन्नी देवी,मीना,रीना देवी,शारदा देवी,नीलम देवी,प्रीती आदि जो दर्जन से अधिक महिलायों रही|