कार्यालय में खामियां व गंदगी देख एसपी नाराज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर ने आज सुबह कार्यालय पहुँचने पर सभी अधीनस्थ कार्यालयों का व्यापक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए|

एसपी को निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा खामियां एकाउंट विभाग में मिलीं| एकाउंटेंट ने कई वर्षों पुराने अनेकों मामलों का निस्तारण नहीं किया था| जिसके लिए उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एकाउंटेंट से जवाब सवाल किये तो एकाउंटेंट ने इस मामले के लिए सीओ सिटी को दोषी ठहराया|

एसपी श्री सागर ने सीओ सिटी को तलब करने का निर्देश दिया| उन्होंने कहा कि अब एकाउंटेंट आदि वरिष्ठ कर्मचारियों को कंप्यूटर सीखना अनिवार्य है| उन्होंने गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कम से कम प्रति सप्ताह सफाई करने का निर्देश दिया| एकाउंटेंट बजट की भी जानकारी नहीं दे सके|

श्री सागर ने आज सायं की बैठक में बजट आदि की पूरी जानकारी देने का निर्देश देते हुए एकाउंटेंट को चेतावनी दी कि वह कार्यों में सुधार कर लें नहीं तो पुलिस लाइन भेज देंगें| उन्होंने पुलिस कार्यालय के प्रान्गद की दीवारों को काली देखकर नाराजगी जाहिर की| एसपी के निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में जबर्दस्त हडकंप मचा रहा|

श्री सागर जब कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे तो बाहर जमीन पर बैठे फरियादों को देखकर वहाँ कुर्सियां डलवाने का निर्देश दिया|

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ मोहम्दाबाद बीके शर्मा व स्टेनो श्री वर्मा साथ रहे|