ग्रामीण क्षेत्र में महानगरों जैसा स्कूल खुला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इस भागती हुई जिन्दगी की दौड़ में छोटे शहर भी किसी महानगरों से कम नहीं है| महानगरों में शिक्षा संबंधी सुबिधायें मिलती है वो अब हमारे इस छोटे से शहर फर्रुखाबाद में मिलेंगी|

आधुनिक सुबिधाओं से लैस राजपूताना पब्लिक स्कूल विद्या धाम ( बघार ) जहानगंज रोड फर्रुखाबाद का शुभारम्भ हुआ| इस विद्यालय में ४०० सीटें हैं इसके लिए ६ मार्च २०११ को प्रवेश परिक्षा का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जाएगा|

चेयरमैन वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि राजपूताना पब्लिक स्कूल अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित है| विद्या धाम ( बघार ) जहानगंज रोड फर्रुखाबाद शहर से मात्र ५ किमी दूर हरे-भरे प्रदूषण रहित वातावरण बच्चों के स्वास्थ्य मानकों के अनुसार पूर्ण सुरक्षा के घेरे में बनाया गया है| जिसमे शिक्षा प्रदान करने वाले प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम बच्चों का हर स्तर पर पूरा ध्यान रखेगी|

ठा० सत्यबख्स सिंह व उनकी धर्मपत्नी, ठा० राजेन्द्र सिंह राठौर व उनकी पत्नी, कुंवर प्रदीप सिंह राठौर, कु० संदीप सिंह राठौर ने अपने परिवारीजनों के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया|