बड़ी खबर:साइकिल सबार माँ-बेटे सहित तीन को गैस टेंकर ने कुचला,मौत

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:साइकिल से सबार होकर जा रहे माँ-बेटे सहित तीन को तेज रफ्तार गैस टेंकर ने कुचल दिया| जिसमे माँ-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि घायल ने लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम शेराखार गौटिया निवासी 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी वेदराम जाटव अपने 20 वर्षीय पुत्र श्रीपाल व 14 वर्षीय शुभराज पुत्र सुआ लाल जाटव के साथ आवास विकास आयीं थी| श्रीपाल व शुभराज का आवास-विकास के एक निजी चिकित्सक से इलाज चल रहा था जिसकी दवाई लेनी थी| दवा लेकर तीनो घर वापस जा रहे थे| जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी चौराहे पर आये तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस टेंकर ने उन्हें कुचल दिया|
जिसमे उर्मिला व उसके पुत्र श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि शुभराज गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| शुभराज को 108 एम्बुलेसं से लोहिया भेजा गया| लोहिया में उसे 1:15 बजे भर्ती कराया गया| जंहा कुछ देर बाद 1:55 पर उसे डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित किया| मृतको को टैम्पो में लादकर लोहिया अस्पताल भेजा गया| घटना की सूचना मिलने पर मृतक शुभराज के पिता सुआलाल मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मौके से चालक टेंकर छोड़ कर फरार हो गया|
दोनों घरों का बुझ गया दिये
दरअसल उर्मिला के पति वेदराम जाटव की मौत बीते लगभग 20 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गयी थी| उर्मिला के श्रीपाल इकलौती संतान थी| दुर्घटना में उर्मिला और उसके पुत्र श्रीपाल की मौत होने से उसका परिवार खत्म हो गया| वही सुआलाल की शुभराज इकलौता पुत्र था| उसके दो पुत्री है| जिसमे बड़ी पुत्री सोनी देवी का विवाह हो गया है| जबकि छोटी पुत्री प्रांशी की केबल 6 वर्ष की है| शुभराज की माँ सीता देवी का घटना सुनने के बाद बुरा हाल हो गया|