आबकारी को जलती मिली कच्ची शराब की भट्टी,एक गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते दिनों सहारनपुर व कुशीनगर में लगभग एक सैकड़ा लोगों की जान कच्ची शराब से जाने के बाद शासन हरकत में आ गया| आबकारी ने छापेमारी की तो उसे भट्टी पर कच्ची शराब बनती मिली| पुलिस ने मौके से एक कच्ची शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया|
शासन के निर्देश पर जिला आबकारी टीआर वैश्य के नेतृत्व में शहर कोतवाली के गिहार बस्ती में दबिश दी गयी| आबकारी टीम ने गिहार बस्ती के घर-घर में दबिश दी| जिसमे कई घरों में जमीन में भारी मात्रा में लहन व शराब बरामद हुई| टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये| आबकारी ने एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को मौके पर ही जलती हुई भट्टी मिली|
आबकारी अधिकारी ने जेएनआई को बताया की भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब मिली है| एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है| अभियान जारी रहेगा| इस दौरान आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता आदि रहे|