फर्रुखाबाद:वसंत पंचमी पर महंगाई के बावजूद जमकर पतंगबाजी हुई। महिलाओं व युवतियों ने भी उत्साह से पतंगबाजी की।पतंगबाजी के दौरान लोगों ने छतों पर भुने आलू व तहरी का भी लुत्फ उठाया। बाजार में दिल वाली और आई लव यू वाली पतंगो की धूम रही|
शहर में वसंत पंचमी पर पतंगबाजी की परंपरा वर्षों पुरानी चली आ रही है। बच्चे और युवा छतों पर चढ़ गए और धुंधलके में ही पतंग उड़ाना शुरू कर दिया। युवतियों ने भी खूब पतंगें उड़ाईं। सुतहट्टी, सिल्वर साइन गली, पक्कापुल और बजरिया आदि में स्थित पतंगबाजों की दुकानों पर पतंग और मांझा खरीदने के लिए भीड़ लगी रही।
सुबह से लेकर शाम तक आसमान रग-बिरगे पतंगों से सजा रहा और खूब पतंगबाजी हुई। बच्चे, युवक और बुजुर्ग भी पतंगबाजी का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दिए। नौजवानो ने अपने मकानों पर डीजे लगाकर खूब मस्ती की और शोर मचाते रहे। आसमान में चारों तरफ पतंग ही पतंग दिखाई दे रही थी| क्या बड़ा,क्या छोटा,क्या लड़का और क्या लड़की, सभी पतंग उड़ाने में मशगूल दिखे| इस दौरान बाजार में दिल बनी और आईलवयू लिखी पतंग खूब बिकी| पतंगबाजी के चक्कर में बाजार भी लगभग बंद ही रहा|