अनाज मंडी में भीषण आग, लाखों रूपये का नुकसान

Uncategorized

मैनपुरी|| मैनपुरी जिले में आज सुबह एक सरकारी अनाज मंडी में भीषण आग लगने से करीब 50 लाख रूपये का अनाज जलकर खाक हो गया।

हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोतवाली (शहर) प्रभारी श्रीकृष्ण ने बताया कि आज सुबह त़डके अनाज मंडी में लगी आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया।
छह घंटे की क़डी मशक्कत के बाद दमकल की 7 गाड़ियाँ आग पर काबू पाने में सफल हुई। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि घटना के वक्त अनाज मंडी में कुछ सुरक्षागार्ड और व्यापारी मौजूद थे जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। श्रीकृष्ण ने कहा कि आग में 25 से अधिक दुकानों में रखा गेहूं, धान व अन्य अनाज पूरी तरह से जल गया है।

उन्होंने बताया कि आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया 50 लाख रूपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। प्रथम दृष्टया ऎसा प्रतीत हो रहा है कि बिजली के शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी।