फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील अमृतपुर के तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बधित ही पंहुची| कुल 66 शिकायतें आयी जिसमे से 8 फरियादियों को मौके पर ही न्याय मिल गया| अन्य का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए|
एसडीएम अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुबन सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना| अमृतपुर निवासी संजीव कुमार ने पूर्ति निरीक्षक पर आरोप लगाया कि एक हजार रूपये देने के बावजूद भी मेरा राशन कार्ड नहीं बनाया| तीन महीने से दौड़ा रहे है| डीएम को भी लिखित शिकायत हुई| लेकिन अभी तक कार्यवाही नही की गयी| बनारसी पुर श्री राम पुत्र दुर्गा ने आरोप लगाया कि उनके खेत को दबंग कब्जा कर रहे है|
अमृतपुर शिशु मंदिर में प्रधानाध्यापक जगदीश ने आरोप लगाया कि ग्रामवासी विद्यालय की जगह में जानवर बांधते हैं जिससे गंदगी फैलती है बच्चों में बीमारी होने की आशंका है| अमियापुर निवासी मूलचंद पुत्र राम भरोसे ने राजपुर ग्रामीण बैंक प्रबंधक पर आरोप लगाया कि मेरे खाते से पैसा निकाल लिया गया अभी तक खाते में पैसा नहीं पहुंचा दबंग व भ्रष्टाचार में लिप्त बैंक प्रबंधक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई| इस दौरान कुल 66 फरियादी मौके पर आये | जिसमे से केबल आठ का ही मौके पर निस्तारण नही हो सका|
एसडीएम ने बताया कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर नही हो सका है उनका जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गये है|