फर्रुखाबाद:फतेहगढ़ में सेना भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आये आधा दर्जन युवकों को बिना टिकट पकड़ लिया गया| जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया| इस दौरान किसी युवक ने पत्थर भी चला दिया| जिसमे एक रेल कर्मी के पैर में चोट भी आयी है| इस दौरान टीटी ने आरपीएफ के एक सिपाही पर मामले को तुल देनें का आरोप जड़ा है|
फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर सेना में भर्ती होने एक दर्जन युवकों को टिकट चेक कर रही टीम ने लखनऊ से आने वाली 55325 ट्रेन कासगंज को जाने वाली ट्रेन से लगभग एक दर्जन युवाओं को बिना टिकट पकड़ लिया| इस दौरान आधा दर्जन युवकों ने तो अपनी टिकट लेली| लेकिन चार को बिना टिकट पकड़ लिया गया| यह जानकारी जब सेना भर्ती को आये अन्य उनके साथियों को मिली तो लगभग एक सैकड़ा से अधिक युवक रेलवे स्टेशन पर आ गये| उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया| जिसके बाद लगभग तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा| इस दौरान पथराव भी किया गया| जिसमे एक रेल कर्मी को चोट भी लगी| साथ ही तोड़-फोड़ का प्रयास भी हुआ| जिससे टीटी के केबिन का सीसा भी टूट गया|
चीफ टीसी एनपी सिंह ने बताया घटना के पीछे आरपीएफ के एक सिपाही का हाथ है| उसके उकसाने पर ही बबाल हुआ| कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गयी थी|