फर्रुखाबाद:सदर तहसील के तहसील दिवस में मार्ग निर्माण की शिकायत लेकर पंहुचे विकास खंड बढ़पुर के ग्राम महमदपुर के दर्जनों एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर कहा हमारी मांगे पूरी करो| जिस पर एसडीएम भावुक हो गये| उन्होनें कहा वह खुद समय निकालकर गाँव में आयेंगे और मौके पर जो भी कार्य होना होगा उसे देखेंगे| जिसके बाद नौनिहाल वापस लौट गये|
तहसील दिवस पंहुचे दर्जनों बच्चो ने एसडीएम अमित आसेरी को बताया कि वह गाँव की जिस सड़क से गुजरते है और विधालय जाते है वह मार्ग कीचड़ व गंदे पानी से भरा हुआ है| जिससे स्कूल जाने वाले कपड़े,बैग और जूते गंदे हो जाते है| आये दिन कुछ गाँव के दबंग लोग सिचाई का पानी नलकूपों से सड़क पर छोड़ देते है| जिससे गाँव के मार्ग की हालत खराब है| गाँव के बच्चे बीते चार-पांच दिन से स्कूल नही जा रहे है| यदि सड़क निर्माण नही होता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में गाँव का कोई भी लोक सभा चुनाव में हिस्सा नही लेंगे|
नौनिहालों की बात सुनकर एसडीएम काफी भावुक हो गये| उन्होंने कहा की वह खुद मौके पर आकर देखेंगे की किस तरह से सड़क खराब है और जल्द निर्माण कराया जायेगा| इस दौरान रंजना,सोनाली,चन्दन,पलक,गुलशन,सुरेंश चन्द्र,राजीव कुमार,रामकुशवाह,
सोनाली,अजय,आदित्य,धर्मेन्द्र आदि रहे|