फर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के द्वारा बीजेपी की सरकार की जनविरोधी व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सरकार को कोसा गया| इसके साथ ही श्रमायुक्त को ज्ञापन भी दिया गया|
मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल कुमार के नेतृत्व में फतेहगगढ़ श्रम कार्यालय के बाहर सपा नेता धरने पर बैठे| जिसमे उन्होंने कहा कि कामगार मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के लिए लागत का एक प्रतिशत शोष के नाम पर सैकड़ों करोंड रुपया श्रम बोर्ड को प्राप्त होता है| पिछली सपा सरकार ने 38.80.901 श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग में कराया था| सपा सरकार ने एक बड़ा बजट मजदूरों की योजनाओं पर खर्च किया था|
बीते दो वर्षों से जब से बीजेपी सरकार प्रदेश में आयी है मजदूरों की योजनाओं को ग्रहण लग गया है| इसके साथ ही सपा मजदूर सभा ने मांग करते हुए कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं को जो सपा सरकार के समय से चल रही थी उन्हें शुरू किया जाये और मंडियों में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दो जाये|
इस दौरान सपा के जिला महासचिव मंदीप यादव,अतर सिंह यादव,रामानन्द प्रजापति,कमलेश शर्मा,बेंचेलाल यादव,शिव शंकर शर्मा आदि रहे|