इटावा:प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, परिवार कल्याण व पयर्टन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि प्रियंका अब युवा नहीं है, जनता समझदार है और सोच समझकर ही वोट करेगी। प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर रीता बहुगुणा जोशी ने बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं जताया है। उनका कहना है कि वह तो पहले से ही राजनीति में थीं और अब अपना दायरा बढ़ा लिया है। गांधी परिवार का देश की राजनीति में अपना एक दायरा है। उन्हें नहीं लगता कि प्रियंका गांधी के आने से प्रदेश की राजनीति पर कोई फर्क पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस का संगठन चरमरा चुका है। आज लोग विकास की ओर देख रहे हैं और नेतृत्व की क्षमता उनके (प्रियंका गांधी वाड्रा) पास नहीं है।
राजभर के बोल अनुचित
शनिवार को इटावा पहुंची प्रदेश की मंत्री ने कहा कि गंगा की पवित्रता को सिद्ध करने के लिए किसी का तमगा नहीं चाहिए। वह मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा संगम में कैबिनेट मंत्रियों की डुबकी से गंगा मैली हो गई के बयान पर कहा कि मंत्री के ये बोल अनुचित हैं। कहा, गंगा पर दुनिया शोध कर रही है और यह विश्व के लोग तय करेंगे कि गंगा मैली है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुंभ के अवसर पर करोड़ों लोग आ रहे हैं, यह हमारी आस्था का प्रतीक भी है।
किसी भी दल के पास नहीं पीएम
प्रधानमंत्री पद के लिए किसी भी दल के पास कोई नाम नहीं है। केवल नरेंद्र मोदी ही एक मात्र पीएम हैं। कहा कि इस बार ऐतिहासिक बजट है और सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। असंगठित क्षेत्र के लोगों को पहली बार बजट में लाभ दिया गया है। खास बात यह है कि पूरे बजट में धन का प्रावधान किया गया है।