डिप्टी कलेक्टर के चोरी हुए 47 लाख बरामद,आयकर करेगी जाँच

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:बीते दिनों उपजिलाधिकारी पद पर तैनात ब्रजकिशोर दुबे के कमरे से चोरी हुए 47 लाख रूपये पुलिस ने बरामद कर लिए| पुलिस ने घटना के आरोप में निजी चालक को गिरफ्तार किया है| इतनी बड़ी रकम एसडीएम के कमरे से बरामद होने से पुलिस ने आयकर को सूचना दी है| अब इतनी बड़ी रकम की जाँच आयकर विभाग करेगा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में उपजिलाधिकारी ब्रजकिशोर दुबे रह रहे थे| उनके दूसरी मंजिल में कमरे का ताला खोलकर उसमे रखे जेबरात और नकदी गायब कर दी गयी थी| कई दिनों तक पुलिस और जिला प्रशासन मामले को दबाकर अंदर ही अन्दर जाँच करते रहे| उसके बाद पुलिस ने बीते 1 फरवरी को शहर कोतवाली में घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था|
शनिवार को एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया| तो चोरी गयी रकम को देखकर लोगों के पैरों के तले जमीन खिसक गयी| पुलिस ने चोरी किये गये 47.30 लाख रूपये बरामद कर उन्होंने निजी चालक आरोपी आशीष अग्निहोत्री पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी बाघऊ हाथरस जंक्शन हाथरस को गिरफ्तार किया गया| बीते दिन ही आयकर विभाग ने कोतवाली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया था| पकड़े गये आरोपी ने पुलिस को बताया की उसने बीते 19 जनवरी को ही चोरी कर लिए थे| वही एसडीएम ने पुलिस को बताया की यह रकम उन्होंने भूमि खरीदने के लिए रखी थी|
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि घनराशि बरामद होने की सूचना डीजीपी कार्यालय और आयकर विभाग को दी गयी है|

Comments are closed.