फर्रुखाबाद:दिन भर थाने में बैठकर थाने की पुलिस और थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपराधियों का लेखाजोखा रखने वाले मुंशी जी पुलिस अधीक्षक को टॉप 10 अपराधियों के नाम नही बता सके| जिससे एसपी खफा दिखे| उन्होंने व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए|
एसपी संतोष मिश्रा शुक्रवार दोपहर बाद थाना मऊदरवाजा में वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पंहुचे| उन्होंने थानें में सलामी ली| इसके बाद उन्होंने थाने के रखे शस्त्र आदि चेक किये| इसी दौरान उन्होंने थाने में निरीक्षण के लिए रखे कुछ कारतूस उठाकर अपनी जेब में रख लिए और मुंशी हेड मोहरर ग्रीश चन्द्र उपाध्यय ने सबाल किया की उन्हें बचे हुए कारतूस गिनकर बतायें की कितने कारतूस उन्होंने उठा लिए| इसके बाद नये भवन देखे और प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय से कहा की जो भी पुलिस कर्मी कमरों में रह रहे है उसके बाहर अपनी नेम प्लेट लगायें|
इसके बाद क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची के बारे में एचएम ग्रीश से पूंछा लेकिन वह नही बता सके| मुंशी प्रमोद कुमार से टॉप 10 अपराधियों के बारे में पूंछा लेकिन उन्हें जबाब नही दे सके| कम्प्यूटर आपरेटर नितिन मिश्रा के जबाब से वह संतुष्ट दिखे| एसपी ने अधिक से अधिक विवेचनों को निपटानें के निर्देश दिए| मौके पर मौजूद प्रधानों और व्यापरियों से वार्ता की और इसके बाद उनसे कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली| इसके साथ सीओ सिटी रामलखन सरोज आदि रहे|