फर्रूखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सेना भर्ती तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी| डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बरगदिया घाट पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि बरगदिया घाट पर 10 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाये| उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम्बुलेन्स सहित चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगायें। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को बैरीकैटिंग कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रूखाबाद को बरगदिया घाट एवं बग्गा द्वार पर मोबाइल टायलेट,पेयजल व्यवस्था एवं बड़े कूड़ा दान रखवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टेण्ड व बरगदिया घाट पर अभ्यार्थियों हेतु अलाव की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। अभ्यार्थियों के आने व जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराने के निर्देश एआरटीओ को दिए। उन्होंने ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि बसस्टेण्ड पर बनी दुकानों को खोलकर उनमें अभ्यार्थियों के रूकने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए।
नगर मजिस्ट्रेट को डीएन डिग्री काॅलेज एवं रैन बसेरा अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि आज ही अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता विद्युत शहरी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, कर्नल टीजे,अजीत कुमार, अपर जिलाधिकारी राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्र० मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।