नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी। रेलवे में अभी 1 लाख 32 हजार पद खाली है। दो साल में एक लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं। लिहाजा पुरानी ग्रुप सी और ग्रुप डी की वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेलवे निकालने वाला है, उसको मिला दें तो रेलवे 2 साल में करीब 4 लाख भर्तियां करेगा। उन्होंने कहा कि एक प्रकार से 4 लाख नौकरियां रेलवे अकेले देने जा रहा है जिसमें 1.5 लाख लोगों की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। करीब 2-2.5 महीने में यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।