फर्रुखाबाद:अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे जिले के कोटेदारों ने अब राशन उठान ने मना कर आन्दोलन की राह पकड़ ली है| जिसके चलते कोतेदारों ने साफ़ कह दिया की जब तक उनकी मांगो पर विचार नही होगा तब तक वह राशन नही उठायेंगे|
नगर के ग्राम चाँदपुर में आयोजित हुई उचितदर विक्रेताओं को बैठक में उन्होंने अपनी समस्या रखी| जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा की लंबे समय से राशन कोटेदारों को प्रदेश सरकार द्वारा लंबित भुगतान समय से न करने सहित अन्य मांगों को लेकर राशन खाद्यान्न के उठान का बहिष्कार 21 जनवरी को करेंगे| उन्होंने बताया की उचित दर विक्रेताओं की समस्याओं एवं मांगों की पूर्ति न होने से जनपद के राशन खाद्यान्न विक्रेता खाद्यान्न का उठान का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती खाद्यान्न उठान का बहिष्कार जारी रहेगा।| उचित दर विक्रेताओं को लाभांश 70 रुपये प्रति कुंटल दिया जाता है| उसे बढाकर 200 रूपये कुंतल किया जाये| सभी उचित दर विक्रेताओं को 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाये व कमीशन झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य की तरह दिया जाये| 2001 से 2016 तक का भाड़ा कोटेदारों को नही दिया गया। मांगों के पूरा न होने तक जनपद के सभी उचित दर विक्रेता 21 जनवरी से खाद्यान्न उठान का बहिष्कार करेंगे। जब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा मांगें स्वीकार नहीं कर ली जाती तब तक खाद्यान्न का बहिष्कार चालू रहेगा।
इस दौरान कोटेदार रामनरेश,नीलेंद्र दुबे,राजेन्द्र दुबे,बीना गुप्ता,वेदपाल,सुखराम,नन्द राम,राकेश कुमार आदि रहे|