फर्रुखाबाद:नगर उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा अधिकारीयों की मनमानी के खिलाफ एक उड़नदस्ता का गठन किया गया है| व्यापरियों का कहना है कि अधिकारी जाँच व सर्वे के नाम पर उत्पीडन किया जाता है| उड़नदस्ता उसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगा|
नगर के टाऊन हाल स्थित एक गेस्ट हाउस में अध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे व्यापारियों ने कहा कि आँनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 21 जनवरी को पूरे यूपी में जिला व तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा| जीएसटी में जेल प्रावधान समाप्त किया जाये| 28 प्रतिशत जीएसटी दर समाप्त की जाये| इस दौरान जाँच व सर्वे के नाम पर होने वाले उत्पीडन के खिलाफ व्यापारियों ने उड़नदस्ता का गठन किया|
इसके साथ ही मऊदरवाजा व टाउनहाल व्यापार मंडल की ईकाई का पुन: गठन किया गया| इस दौरान मुकेश चौरसिया,गिरजा शंकर,योगेश रस्तोगी,राजकुमार राठौर,राधाकृष्ण गुप्ता,प्रमोद शाक्य,जाकिर अली,सूर्य प्रकाश भारद्वाज आदि रहे|