सोशल मीडिया पर पुलिस की पहरेदारी करेंगे डिजिटल वॉलंटियर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)पुलिस सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए लंबी चौड़ी फौज डिजिटल वॉलंटियर की तैयार कर ली गयी है| पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर कुछ लोग हिंसा भड़का देते हैं| इन दिनों सोशल नेटवर्क पर फेक वीडियो और फर्जी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है| लिहाजा इससे निपटने के लिए पुलिस ने डिजिटल वॉलंटियर्स के साथ बैठक की| जिन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलायी गयी|
डीजीपी के निर्देश पर थाना परिसर में कार्यवाहक प्रभारी थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों और प्रधानों के साथ बैठक की| जिसमे बताया गया की पुलिस की सहायता के लिए डिजिटल वॉलंटियर्स तैयार किये है| जो थाने के व्हाट्स अप ग्रुप में जुड़े है| बैठक में बताया गया की यदि आकस्मिक घटना होने पर डिजिटल वॉलंटियर्स डायल 100 को फोन पर सूचना देंगे| क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह फैलने पर उसकी सूचना पुलिस को देंगे| अबैध शराब,गांजा,स्मैक आदि के कारोबार के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी देंगे| सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने पर उसका खंडन भी करेंगे|
कुल मिलाकर डीजीपी कार्यालय से डिजिटल वॉलंटियर्स के लिए 11 बिंदुओं का एक पत्र आया| जिसको बैठक में साझा कर सभी को पूरी तरह से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने की सलाह दी गयी|