एक किशोरी के साथ रेप, दूसरी प्रेमी के साथ फुर्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम करीमगंज की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया| जबकि एक अन्य शहर कोतवाली क्षेत्र की किशोरी प्रेमी के साथ भाई को चकमा देकर फुर्र हो गई|

पीड़ित किशोरी को लेकर उसके पिता, चाचा आदि करीब एक दर्जन ग्रामीण सायं थाना जहानगंज पहुंचे| पिता ने गाँव के ही दिलशाद के बेटे फुन्दन पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया तथा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी|

कार्यवाहक एसओ डम्मर सिंह यादव ने बताया कि १४ वर्षीय किशोरी २४ फरवरी की रात गाँव में ढोलक बजाने के कार्यक्रम में गई थीं| वहीं से गाँव के दिलशाद का बेटा फुन्दन मोटर साइकिल से किशोरी को बैठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया| फुन्दन दूसरे दिन सुबह किशोरी को प्रधान इरफ़ान के नलकूप पर छोड़ गया फुन्दन इरफ़ान का भतीजा है| श्री यादव ने बताया कि तहरीर में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि कहाँ किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है जांच-पड़ताल के बाद असलियत का पता चलेगा|

* शहर कोतवाली के ग्राम अमेठी जदीद निवासी सिराज की १४ वर्षीय बेटी फराह गाँव के ही साहिब आलम के साथ चली गई| फराह २३ फरवरी को अपने भाई के साथ घटियाघाट स्थित आर्यावृत बैंक में खाता खोलने गई वापस लौटते समय रास्ते से ही गायब हो गई| सिराज ने साहिब के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई|