फर्रुखाबाद:15वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं के क्रम में एयरहोस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिभागियों नें ‘भारत में बेरोजगारी का समाधान‘ विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया।
प्रतियोगियों का मानना है कि भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण अपने विषय क्षेत्र की जानकारी का अभाव हैं। सौम्या अवस्थी का कहना है कि हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था रोजगाार परक नहीं है। लक्ष्य बिहीन शिक्षा व्यवस्था भी बेरोजगारी का कारण है।सत्यम श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रों को हाईस्कूल से अपनी रुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। सरकार को इस सम्बन्ध में ठोस कदम उठाना चाहिए।
प्रतिभागी-सौम्या अवस्थी, रंगोली मिश्रा,अपूर्वा गंगवार,कल्पना त्रिवेदी,सोनी गुप्ता,सत्यम श्रीवास्तव।डा0 कृश्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,एवं सुनील सक्सेना जी के संयोजन में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई । डा0 संदीप शर्मा (अध्यक्ष),सच्चिदानन्द मिश्रा,डा0 कृश्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,वीरेन्द्र त्रिपाठी,मयंक मिश्रा,विवेक चतुर्वेदी,सुनील सक्सेना आदि रहे|