PM से होगा पर्दाफ़ाश: दलित प्रधान की ह्त्या या आत्महत्या?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पद चले जाने के गम की आशंका में दलित प्रधान रामबाबू जाटव ने फांसी लगाकर जान दी है अथवा उनकी ह्त्या की गई है पोस्टमार्टम के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा|

करीब ४० वर्षीय रामबाबू ब्लाक कमालगंज कोतवाली मोहम्दाबाद की ग्राम पंचायत अहिमलापुर के प्रधान थे| उनका शव आज सुबह गाँव के बाहर आम के पेड़ पर मफलर से लटका देखा गया| मोहम्दाबाद के इंस्पेक्टर भगवान् सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया|

रामबाबू दलित वर्ग के लिए आरक्षित सीट से मात्र एक बोट से ही चुनाव जीते थे| चुनाव हारने वाले राधेश्याम जाटव ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पुनः मतगणना के सम्बन्ध में पटीसन दायर की है| जिसमे कल ही सुनवाई हुई थी| अनुमान लगाया गया कि रामबाबू को प्रधानी छिन जाने की आशंका हो गई थी इसी गम में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी|

इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि रामबाबू बीती रात पत्नी के साथ ही घर पर सोये थे| वह तड़के सुबह किसी समय घर पर बिना कहे चले गए| उनके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया हो सकता है किसी ने मार के भी लटका दिया हो| पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही आत्महत्या या हत्या का पता चलेगा|