आईपीएस अफसर की बेटी से फोन पर अभद्रता

CRIME FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW POLICE

लखनऊ:महिलाओं और युवतियों के साथ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों के हौसले और बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। राजधानी में एक आइपीएस अफसर की छात्रा बेटी को 16 बार फोन कर परेशान करने का मामला सामने आया है। जब छात्रा ने कॉल उठाना बंद कर दिया तो दूसरे अज्ञात नबंर से फोन आने शुरू हो गए। परिजनों ने इस संबंध में थाना गोमतीनगर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात नंबर को ट्रेस कर मामले की छानबीन कर रही है।
ये है पूरा मामला
पीड़ित छात्रा के परिजन द्वारा एफआइआर में कहा गया है कि बीते 30 दिसंबर को एक अज्ञात फोन नंबर 70527-98076 से कई-कई बार फोन आये। पहली बार बेटी ने कॉल उठाकर फोन करने वाले का नाम पूछा तो युवक ने नहीं बताया। इस तरह करीब दो बार और कॉल आई और युवक अचानक ही आपत्तिजनक भाषा में बात करने लगा। इसके बाद बेटी ने फोन नंबर ब्लाक लिस्ट में डाल दिया। लगातार सात और फिर तीन बार मिस्ड कॉल आए।
नंबर बदल-बदल कर करता रहा कॉल
पीडि़त छात्रा के परिजन के मुताबिक, नंबर ब्लॉक लिस्‍ट में डालने के बाद एक अन्‍य अज्ञात नंबर से भी फोन आया। जिसपर बात करने पर प्रतीत हुआ कि यह फोन नंबर भी उसी युवक का ही है। परेशान होकर परिजनों ने इस संबंध में थाना गोमतीनगर में अज्ञात नंबर देकर मामला दर्ज कराया है। मुकदमे की विवेचना सब इंस्पेक्टर अनुज प्रताप सिंह कर रहे हैं। नंबर ट्रेस कर मामले की छानबीन की जा रही है।