फ़र्रुख़ाबाद:श्री रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई पर आहुति देते हुए महायज्ञ में पुण्य लाभ लेने के लिए भड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है| धर्म के साथ ध्यान लगाने का कोई मौका श्रद्धालु छोड़ना नही चाहते है|
नगर के खतराना मोहल्ले स्थित श्री पीपल वाले बाला की महाराज जी के प्रांगण में श्री रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई पर आहुति देते हुए महायज्ञ का आरंभ हुआ| जो 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक चलेगा| जिसमे कलकत्ता से आये हुए महा आचार्य श्री शुफल जी महाराज के दुर्बासा ऋषि आश्रम के मौनी बाबा भी पहुचे ब्यास गद्दी पर शहर के प्रख्यात रामायणी नब्बू दादा ने अपने स्वर से भक्तों का मन मोह रहे हैं|
मुख्य व्यवस्था रानू तिवारी,आशुतोष मिश्रा, अन्नू दुबे,बंटी मिश्रा, ऐश्वर्य मिश्रा, मोहित खन्ना, आलोक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे|