होटल पर मिले संदिग्ध बैग में भरी थी रुपयों की फर्जी गड्डी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:होटल के भीतर एक संदिग्ध बैग में पुलिस को फर्जी गद्दी का खेल मिला| पुलिस को बैग के द्वारा किसी साजिश को अंजाम देने के प्रयास का शक है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड स्थित मांझी रेस्टोरेंट पर डायल 100 पर किसी ने नकली नोट छापने की सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गयी| जिसके बाद डायल 100 के साथ ही सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार गौतम भी मौके पर आ गये| उन्होने मौके पर मौजूद लोगों की तलाशी ली| लेकिन कुछ भी हाथ नही लगा| उसी दौरान रेस्टोरेंट के किसी एक कर्मचारी ने चौकी इंचार्ज को बताया कि भीतर एक संदिग्ध बैग रखा है| पुलिस ने बैग अपने कब्जे में लेकर पूंछतांछ की| लेकिन किसी ने भी बैग अपना होने से इंकार कर दिया|
जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने सीओ सिटी रामलखन सरोज व कोतवाल को जानकारी दी| बैग पुलिस लेकर चौकी पर आ गयी| अधिकारियों के सामने बैग में लगा ताला पुलिस कर्मियों ने तोड़ा| बैग के भीतर रुपयों की फर्जी गड्डीदेख पुलिस भी चौंक गयी| बैग के भीतर दो दर्जन गड्डी थी| जिसमे 5 गड्डी पर ऊपर और नीचे 100 के नोट लगे थे और 19 गड्डी पर केबल ऊपर की तरफ 100 के नोट लगे थे| गड्डी के बीच में रुपयों की जगह केबल अख़बार की कटिंग लगी थी| उसके भीतर एक मोटी तौलिया व तकरीबन आधा सैकड़ा अख़बार रखे थे| पुलिस का मानना है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा था|
सीसी टीवी में कैद हुए तीन संदिग्ध
रेस्टोरेंट में लगे सीसी टीवी में बैग लाने वाले तीन संदिग्ध कैद हो गये है| पहले उन्होंने होटल में बैठकर चाय नाश्ता किया उसके बाद वह बैग छोड़कर चले गये|
चौकी इंचार्ज ने बताया कि जाँच की जा रही है| संदिग्धों की तलाश की जायेगी|