सीएम योगी को काला झंडा दिखाने की फिराक में खड़े सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के माध्यम से किसानों को बेहतर लाभ देने के तमाम प्रयास कर रही है। प्रदेश के अंदर 251 कृषि मंडी है! इसमें से 100 मंडियों को पहले चरण में ई-नाम के साथ जोड़ने का काम किया गया है जिसमें एक जगह बैठकर किसान अपनी उपज का दाम देख सकता है और तय कर सकता है। इससे पहले सीएम योगी को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े समाजवादी छात्रों को देवरिया में गिरफ्तार कर लिया गया।
किसान उपज का दाम तय कर सकेंगे
योगी ने कहा कि ई-मंडी से किसान का काम आसान हो जाएगा। देश को एक मार्केट बनाने और किसानों के साथ आम उपभोक्ताओं का शोषण ना हो, इसके उपाय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि यह एक बड़ी योजना है और एक जगह बैठकर किसान अपनी ऊपज का दाम देख सकता है और तय कर सकता है। प्रदेश के 4 कृषि विश्वविद्यालय में किसानों के बच्चों के लिए छात्रावास और स्कॉलरशिप देने की व्यवस्था की जा रही है।
एक दर्जन सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार
मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की फिराक में देवरिया जिला मुख्यालय के सुभाष चौक पर खड़े समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री देवरिया जाने वाले हैं। एसडीएम की अगुवाई में पुलिस वाहन में सभी को बैठाकर सलेमपुर की ओर रवाना हो गई। प्रशासन को कहीं से जानकारी मिली थी कि समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखा सकते हैं।