फर्रुखाबाद:25 दिसम्बर ईसा मसीह के जन्म दिवस पर आज फर्रुखाबाद के सभी चर्चों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने प्रभु ईशु के आचरण को अपनाने की कसम खायी। वहीं प्रार्थना के बाद एक दूसरे को बधाई दी। कैरल सांग के साथ लोगों ने दुनिया मेें अमन चैन कायम रहने के लिए प्रभु से प्रार्थना की।
शहर के सीएनआई चर्च बढ़पुर,सीएनआई सिटी चर्च,सीएनआई रखा चर्च,सीएनआई ऑल सोल्स चर्च फतेहगढ़ को सजाया गया| गई में सांकेतिक रूप में यीशु का जन्म हुआ, चरनी में उन्हें लिटाया गया। उपस्थित लोगों ने बाइबिल से पवित्र मिस्सा का पाठ करते हुए यीशु के जन्म से लेकर मृत्यु तक की जीवन यात्रा का स्मरण किया। प्रत्येक सदस्य ने सामूहिक प्रार्थना की और एक- दूसरे को बधाइयां दी । फादर कृपाल सिंह ने कहा कि ने कहा कि सर्व शक्तिमान राज घराने में नही गरीब के घर में जन्म लेते है। प्रभु यीशु ने गरीब परिवार में जन्म लेकर इसे साबित कर दिया। प्रभु यीशु के बताए रास्ते का अख्तियार करना चाहिए।
उन्होंने ने कहा कि उन्होंने कहा कि बाइबिल कहती है जो आया है वह जायेगा| लेकिन प्रभु ईशु ने मानव जाति के मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया| ईशु ने मानव जाति की समस्या ख़त्म हो इसके लिए एक पिता का अहसास कराया| प्रार्थना सभा के दौरान आधा दर्जन बच्चो के बाइस्मा किये गये| बढ़पुर चर्च के मुख्यगेट से गिरजाघर तक जाने वाले रास्ते को पहली बार टेंट से सजाया गया था| मोमबत्ती लेकर श्रद्धालु प्रार्थना के लिए चर्च में पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु से प्रार्थना की। क्रूस पर युवतियों ने कैंडिल जलाकर प्रार्थाना की|
चर्च में चला सेल्फी का दौर
चर्च में पहुंचे लोगों में सेल्फी का जबरदस्त क्रेज दिखा। हर कोई अपने परिवार के साथ खुद को कैमरे में कैद करने के लिए उत्सुक दिखा। लोग सेल्फी लेकर इसे हाथोंहाथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे, वहीं अधिकतर लोगों ने चर्च को केंद्र में रखकर सेल्फी ली। इस दौरान रौनक ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का पर्व है। ऐसे में चर्च में आकर खुशी के पलों को कैद किए बिना जाने का मन नहीं करता है। साथ ही मोबाइल, फेसबुक, वाट्सएप आदि हाइटेक संसाधनों से क्रिसमस बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
सांता की पोशाक का रहा क्रेज
चर्च में कुछ बच्चे सांता की पोशाक पहनकर पहुंचे थे। छोटे-छोटे मासूम चेहरे पर नकली सफेद दाढ़ी बच्चों की मासूमियत को बता रही थी। लाल रंग की सफेट पट्टी युक्त पोशाक पहने बच्चे अपने साथ झोला लेकर भी पहुंचे थे, जो टॉफी, बिस्कुट व चॉकलेट आदि से भरा हुआ था। इस दौरान बच्चों ने टॉफी आदि को सबको बांटकर खुशियां मनाई।
बेकरी पर भी आई केक के ऑर्डर की भरमार
क्रिसमस को लेकर बेकरी मालिकों का भी अच्छा काम हुआ है। एक दिन पहले बेकरी पर कई तरह के केक के ऑर्डर आए। नगर के रेलवे रोड स्थित एक बेकरी संचालक ने बताया कि क्रिसमस को लेकर हर बार केक के ऑर्डर आते हैं, लेकिन इस बार ऑर्डर की संख्या ज्यादा है।
बढ़पुर चर्च में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व सभासद धर्मेन्द्र कनौजिया भी बधाई देने पंहुचे| इसके साथ ही अनिल प्रसाद,अनीता प्रसाद,अनुपम मसीह,जूलियस लाल,सैमूयल बीराम,मुन्बर सहाय व जगदीश सहाय