फर्रुखाबाद:(राजेपुर)सीएम पोटर्ल पर कोटे की घटतौली की शिकायत करने पर जिसके बाद बाँट एवं मांप विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| जिसमे घटतौली मिलने पर तराजू व बांट जप्त कर लिए गये|
विकास खंड के ग्राम कुईआं में गुरुवार को सीएम पोटर्ल पर शिकायत की जाँच करने बाँट एवं माप विभाग की वरिष्ठ निरीक्षक जोशना पंहुच गयी| कोटे पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से राशन तौला जा रहा था| जिसमे एक किलो प्रति राशन कार्ड पर राशन कम तौल पाया गया| वही चावल सादा तराजू से तौला जा रहा था| बांट मोहर नही लगी थी| घटतौली मिलने पर सादा तराजू व बाँट जप्त कर लिया|
वरिष्ठ निरीक्षक जोशना ने बताया कि घटतौली पायी गयी| 15 किलो गेहूं में 1 किलो राशन कोटेदार कम दे रहा था जुर्माना भी किया जाएगा|