डीएम व एसपी के स्थानांतरण के विरोध में वकीलों की हड़ताल

Uncategorized

फर्रुखाबाद,24 फरवरीः मुख्यमंत्री मायावती के बुधवार को दौरे के बाद रात में ही जिले डीएम व एसपी का तबादला कर दिये जाने के विरोध में गुरुवार को वकीलों ने हडताल कर दी है। बार एसोसियेशन की बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने आरोप लगाये कि ईमानदार अधिकारी केवल सूटकेस न पहुचापाने की खता पर हटा दिये गये।

विदित है कि बुधवार को जनपद में मुख्यमंत्री मायावती ने जनपद का दौरा किया था। इस दौरे से लखनऊ वापस लौटते ही जिलाधिकारी मिनिस्ती एस. व पुलिस अधीक्षक एजिलरसन के स्थानांतरण की खबर मीडिया में रात को ही आ गयी थी। इस से गुस्साये अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हड़ताल कर दी। बार एसोसियेशन के हाल में बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने इसे मायावती की तानाशाही बताते हुए स्थानांतरण निरस्त किये जाने की मांग रख दी है। वकीलों ने भाषणों के दौरान आरोप लगाया कि दोनों अधिकारियों को केवल सूटकेस न पहुचापाने की सजा मिली है।