फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की| डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल कार्यवाही की जाए| लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|
डीएम ने बैठक के दौरान गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बंदी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूचना उपलब्ध कराएं इसके साथ ही साथ रिपोर्ट देने के पश्चात गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन होना पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी| डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सापेक्ष शत-प्रतिशत आधार नामांकन भी कराए जाएं| शासन के निर्देशानुसार अक्षम कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्ग पूर्ण सूचना ऑनलाइन फीड कराने के निर्देश भी डीएम ने दिए| उन्होंने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के सापेक्ष तैनात शिक्षकों का अनुपात रिपोर्ट भी उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें| डीएम ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड,टाट पट्टी, विधुत बल्ब की पर्याप्त व्यवस्था शौचालय के गेट की मरम्मत एवं पेंट कराएँ| इस दौरान बीएसए रामसिंह आदि रहे|