फर्रुखाबाद:(राजेपुर)अमृतपुर तहसील में राष्ट्रीय तंबाकू कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे तहसील के लेखपालों और अन्य कर्मचारियों को तम्बाकू का सेबन ना करने की सलाह दी|
तहसील में उपजिलाधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने सीएमओ कार्यालय से गये स्वास्थ्य कर्मीयों के साथ बैठक कर तहसील के कर्मियों को तम्बाकू ना खाने के लिए प्रेरित किया| सीएमओ कार्यालय से आये राष्ट्रीय तंबाकू कार्यक्रम के सूरज दुबे, प्रभाकर वर्मा व अमित ने सभी को तम्बाकू सेबन से होने वाले नुकसान के बारे में बारीकी से बताया|
उपजिलाधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि तंबाकू धूम्रपान का सेवन ना करें अगर कोई तहसील के अंदर कार्यालय में करता है तो उसे तत्काल ₹200 जुर्माना वसूला जाएगा| तहसील अध्यक्ष विनोद लेखपाल धीरेंद्र स्वदेश एडवोकेट आदि रहे|