बैक डेट में कार्यमुक्त बीआरसी अवकाश पर गये

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 23 फरवरीः  जेएनआई द्वार दो-दो बीआरसी नियुक्त कर दिये जाने का समाचार प्रकाशित कर दिये जाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयकों को कार्यमुक्त कर दिये जाने के आदेश कर दिये हैं। आदेश की भनक लगते ही जनपद के चार बीआरसी अचानक बीमार पड़ गये हैं।

विदित है कि शासन के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयकों का चार्ज सम्बंधित प्रतिउप विद्यालय निरीक्षकों (एसडीआई) को सौंपने के आदेश कर दिये थे। इसी बीच बीआरसी समंवयकों ने किसी प्रकार अपनी रिलीविंग मैनेज करली। एक ही ब्लाक में दो दो बीआरसी नियुक्त हो जाने के विषय में जेएनआई ने समाचार प्रकाशित किया। समाचार के प्रकाशन के बाद डा.किशोर ने बीआरसी समंवयकों को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। विभागीय सूत्रों का दावा है कि पत्र बैकडेट में जारी कर दिया गया है। इस संबंध में बीएसए कुछ कहने को राजी नहीं हैं परंतु फिलहाल जनपद के चार ब्लाकों बढ़पुर प्रदीप चतुर्वेदी, मोहमदाबाद के अरविंद कुमार, शमसाबाद के शिवकुमार और कमालगंज के रामसनेही कमल के अवकाश पर चले जाने की सूचना है। सूचना के अनुसार बीआरसी समंवयक कार्यमुक्ति आदेश प्राप्त करने से कतरा रहे हैं।