हेलीकाप्टर नीचे, टाफी मुह के अन्दर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मायावती के अम्बेडकर गाँव मेदपुर में स्कूल के बच्चो की बुधवार को बल्ले बल्ले हो गयी| बेस्वाद, घटिया और रोज रोज नमकीन चावल मिड डे मील खाते खाते उब चुके नौनिहालों को आज मुख्यमंत्री क्या होता है इसका एहसास हो गया| टेंट हाउस के थाली, गिलास मगाए गए| बढ़िया लजीज मिड डे मील बना| साफ़ सफाई के बाद गोला बनाकर मिड डे मील खिलाया गया| बुधवार को मायावती ने गाँव का निरीक्षण किया था|

आईडिया की खोपड़ी ने कमाल दिखाया

मायावती के दौरे को लेकर अधिकारिओ ने बाकायदा रिहर्सल की थी| जनता के मुह बंद रखने के तमाम इंतजाम किये गए| कहीं अन्दर रहे की ताकीद तो कहीं ट्राफिक पर रोक लगाकर इंतजाम किया गया| मगर सबसे बड़ी परेशानी उन नौनिहालों से थी जिन्हें मायावती के दौरे तक स्कूल में रखना था| अब बच्चे तो बच्चे है कुछ भी बोल बैठे| इनकी तो कोचिंग भी बेकार हो सकती थी| लिहाजा नया इंतजाम किसी बड़ी ही समझदार खोपड़ी ने किया| जैसे ही माया मैडम का उड़न खटोला मेदपुर में गढ़गढ़ाया उस समझदार खोपड़ी के आईडिया ने काम दिखा दिया| एक बड़ी सी बढ़िया कंपनी की टॉफी बच्चो के मुह में चूसने को दी गयी| मायावती का दौरा उस गाँव में लगभग २५ मिनट का था इसी लिहाज से टाफी इतनी बड़ी चुनी गयी कि कम से कम 30 मिनट तक जब तक मैडम गाँव में रहे मुह में स्वाद देती रहे और बच्चे अनायास ही कुछ न बोले| फिर टाइम सेट हुआ और हुआ रिहर्सल| मुह में टाफी डाल चूसी गयी और टाइम सेट हो गया| जैसे ही मैडम का हेलीकाप्टर नीचे उतरा बच्चो के मुह में टाफी अन्दर कर दी गयी| चुपचाप चूसे रहो|