फर्रुखाबाद:पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेल खंड के कमालगंज-खुदागंज रेलवे स्टेशनों के मध्य नवासिटी (जोधपुर मंडल) से नौगछिया (सोनपुर मंडल) जा रही मालगाडी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उत्तर गए|
सुबह तड़के कमालगंज के आरपीडिग्री कालेज के सामने अचानक मालगाडी के पटरी से उतरने पर रेल विभाग में हडकंप मच गया था| जिसके बाद मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर इज्जतनगर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विनोद कुमार गुप्ता,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सीएल साह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनिय-द्वितीय एके सिंह, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य)नरेन्द्र जोशी, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अलोक कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारी घटना एस्थल पर पंहुचे| अधिकारी ट्रेक दुरस्त करने में लग गये|
मंडल रेल प्रबंधक बरेली के से प्राप्त सूचना के अनुसार 18191/18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस का संचलन कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज के बीच निरस्त कर दिया गया है, जबकि फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद बीच के चलने वाली 05305/05306 एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है। फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली 55328 सवारी गाड़ी की यात्रा फतेहगढ़ में समाप्त कर दी गई। लखनऊ जं.-कासगंज जं. के मध्य चलने वाली 55325 सवारी गाड़ी की यात्रा कानपुर अनवरगंज में समाप्त कर दी गई। कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज बीच चलने वाली 54157/54156 सवारी गाड़ी का सचलन कन्नौज-कानपुर अनवरगंज के बीच किया गया।
कानपुर सेंट्रल-कासगंज जं. के बीच चलने वाली 15037 एक्सप्रेस की यात्रा कानपुर सेंट्रल़-फतेहगढ़ के बीच निरस्त कर फतेहगढ़ से कासगंज के बीच चलाई जायेगी। बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली 22444 एक्सप्रेस, जयपुर-लखनऊ जं. के बीच चलने वाली 19715 एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच चलने वाली 19409 एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर फर्रुखाबाद-मैनपुरी-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते संचलन किया गया। आगरा छाबनी-कोलकाता के बीच चलने वाली 13168 एक्सप्रेस गाड़ी का मार्ग परिवर्तित कर मथुरा जं.-अछनेरा-टूण्डला-कानपुर सेंट्रल के रास्ते संचलन किया गया। जयपुर-कामाख्या के बीच चलने वाली 19710 एक्सप्रेस का संचलन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-टूण्डला-मथुरा जं. के रास्ते किया जाएगा।
भिवानी-कानपुर सेंट्रल-भिवानी के बीच चलने वाली 14724/14723 कालिंदी एक्सप्रेस की यात्रा फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल के बीच निरस्त कर फर्रुखाबाद से ही संचलन किया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के अनुसार लगभग शाम 6 बजे तक ट्रेक को दुरस्त करने का काम पूर्ण कर लिया जायेगा| इसके बाद ट्रेन रवाना की जायेगी|