फर्रुखाबाद:रविवार को जिला बार एसोसिएशन की सीनियर व जूनियर टीमों के बीच हुए मैच में ए टीम ने भी बी टीम को 139 रनों से पराजित कर दिया| सीनियर टीम के कप्तान दीपक द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| सोनी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 15 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली| अधिवक्ताओं की ओर से खेलते हुए प्रबल पाठक ने 35 गेंदों में दो चौके की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली| अंत में विशाल ने 41 रन,पवन मिश्रा 24 रन, 40 रन विशाल 41 रन,अफजल ने 21 रन,25 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए गए|
जूनियर टीम की ओर से कृष्ण कुमार ने दो-दो विकेट लिए| प्रतिउत्तर में जूनियर टीम के लिए सीनियर टीम की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 105 रनों पर ही सिमट गई| जूनियर टीम की ओर से और रदास गौतम वर्मा ने 47 रन बनाएं| सीनियर टीम की ओर से प्रबल पाठक ने बल्लेबाजी के साथ ही साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया| प्रबल ने 4 ओवरों में 8 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए सोंटी व अफजल ने दो-दो विकेट लिए अंत में ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए पर प्रबल पाठक को मैन ऑफ द मैच ट्राफी दी गई| मैच के अंपायर मिर्जा वसीम बैग,सफीकुल अंसारी,योगेश शुक्ला रहे| इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव संजय पारिया, अजीत मिश्रा,आदिल कामरान, लाल मियां,नीरज चौधरी विशाल सक्सेना अजीत कनौजिया धीरज सक्सेना आदि मौजूद रहे|