दाऊद गैंग ने फोन पर दी साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

उन्नाव:अयोध्या मसले पर लगातार दिए जा रहे बयान को लेकर सांसद साक्षी महांराज को शनिवार को इंटरनेट काल के जरिए डी-कंपनी द्वारा जान की धमकी दी गई। सांसद ने इसकी पुष्टि करते हुए एसपी को सूचना देने के साथ दिल्ली में शिकायत की बात कही है। बताया कि अजगैन में मैरिज लॉन के उद्घाटन को लेकर जाते वक्त फोन पर उन्हें धमकी दी गई। देर रात सदर कोतवाली में साक्षी महाराज के शिकायती पत्र के आधार पर दाउद गिरोह के अली अजलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गौरतलब हो कि साक्षी ने बड़ा बयान दिया था कि जामा मस्जिद तोड़कर देखा जाए तो सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां मिलेंगी। माना जा रहा है कि इसी बयान के चलते उन्हें धमकी मिली है।
बम से उड़ाने की धमकी
सांसद साक्षी महराज ने बताया कि शनिवार को अजगैन के कुसुंभी रोड पर एक मैरिज पैलेस के उद्घाटन के लिए वह निकले। शाम 4.40 बजे बशीरतगंज के पहुंचे थे कि इंटरनेट के काल के जरिए उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी और आश्रम को उड़ा देने की भी बात कही। कहा कि एसपी हरीश कुमार को इसकी जानकारी दी गई है। शिकायत दिल्ली में भी करेंगे। दरअसल, साक्षी महाराज सांसद बनने से पहले से मंदिर आंदोलन से जुड़े हैं और कहते है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और वह बनकर रहेगा। एसपी हरीश कुमार ने बताया कि सांसद साक्षी महाराज ने धमकी भरा फोन आने की टेलीफोन पर सूचना दी है। जो नंबर उन्होंने बताया है वह इंटरनेट कॉल है। काल ट्रेस कराने का प्रयास किया जा रहा है।