एसपी ने कोतवाली पंहुच पुलिस को करायी परेट

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने अचानक कोतवाली का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों की फटकार के साथ ही उनकी परेट भी करा दी|
एसपी दोपहर बाद कोतवाली पंहुचे| कोतवाली में उन्होंने पुलिस कर्मियों के आवास देखे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने कोतवाली के निकट तालाब को देखा और उसकी गंदगी साफ़ कराने के निर्देश सीओ राजवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक डीबी तिवारी को दिये| एसपी ने कहा तालाब की सफाई करने फोटो उनके पास भेज दें|
वही तालाब के निकट के पालतू गाय उन्हें पन्नी खाती दिखी जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति की| पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये की यंहा कोई जानवर ना आये| निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने कोतवाली के दरोगा कौशलेन्द्र सिंह की वर्दी पर लगी नेम ठीक नही थी जिस पर एसपी ने सीओ से दरोगा को 100 रूपये दिलाये और कहा की यह नेम प्लेट ठीक करें| रूपये लेने में आना कानी करने पर उन्होंने दरोगा की फटकार लगा दी|
नवाबगंज के दरोगा हरिओम की भी वर्दी ठीक ना होने पर कड़ी फटकार लगा दी| उन्होंने नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव को भी कड़ी हिदायत दी की उनकी फ़ोर्स की वर्दी ठीक रहे| इसके बाद उन्होंने सीओ राजवीर से पुलिस कर्मियों की परेट करायी| उन्होंने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को कड़े निर्देश दिये| उन्होंने कहा की व्यवस्था जल्द दुरस्त की जाये| जहानगंज प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर आदि रहे|