लखनऊ:भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को जिलाधिकारियों व अपर जिलाधिकारियों को नई ईवीएम व वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी गई। इन्हें लेवल चेकिंग के तरीके बताने के साथ ही उनके सुरक्षात्मक उपायों का भी प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी अलीगंज में आयोजित कार्यशाला में लखनऊ, कानपुर, बस्ती, देवीपाटन, झांसी, चित्रकूट व अयोध्या मंडल के कुल 31 जिलों के डीएम व एडीएम शामिल हुए। भारत निर्वाचन आयोग के सलाहकार विपिन कटारा एवं नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर अतीक अहमद सिद्दीकी ने नई इवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
चुनाव नई ईवीएम से होना है
आयोग ने इसकी जांच में क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं इसके बारे में भी बताया। इस बार यूपी में चुनाव नई इवीएम से होना है। इसलिए अभी से इसके बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। कार्यशाला का दूसरा चरण 17 नवंबर शनिवार को होगा। इसमें पांच मंडल वाराणसी, इलाहाबाद, विंध्याचल, गोरखपुर व आजमगढ़ के 18 जिलों के डीएम, एडीएम व अन्य अफसर शामिल होंगे।